मयंक शर्मा
खंडवा १८ सितम्बर ;अभी तक; जिले में प्राकृतिक आपदा से हुए भारी नुकसान के चलते किसानों एवं आमजनता को भारी नुकसान हुआ है, जिससे हर वर्ग प्रभावित हुआ है। लंबे समय तक बारिश की खेच के चलते जिले के लगभग हर किसान को सूखे की मार झेलना पड़ी है, और इसकी वजह से किसानों को उनकी लागत भी मिल नहीं पा रही है। यह एक गंभीर समस्या है, और उस पर हुई अतिवृष्टि ने बची कूची उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा ने कहा कि जिला प्रशासन इस तरह के नुकसान की त्वरित जांच करवाकर किसानों को उनका उचित मुआवजा तत्काल दिया जाए। चूंकि विधानसभा के चुनाव नजदीक है ऐसे में किसी भी दिन आचार संहिता लगने की संभावना है, आचार संहिता लगने से पूर्व ही राज्य सरकार को निर्देशित करें की वह हमारे क्षेत्र के किसानों की नुकसानी की भरपाई जल्द-से-जल्द करें।
कुंदन मालवीय ने कहा कि अचानक हुई भारी बारिश के कारण खंडवा शहर के कई निचले इलाकों में और छोटी नदी के किनारे रहने वाले गरीब परिवारों को भारी नुकसान हुआ है, A प्रभावित किसानों एवं बाढ़ पीड़ित परिवारों को अविलम्ब मुआवजा देने की मांग करती है।
जनपद पंचायत खंडवा अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपालसिंह ने कलेक्टर से निवेदन किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों की फसलों का बहुत नुकसान हुआ है एवं कई किसानों के मकान भी गिर गए है पटवारियों की हड़ताल के चलते सर्वे नही हो पा रहा है जिस पर कलेक्टर ने कहा कि पटवारियों की हड़ताल के चलते हमने अन्य व्यवस्था की है एवं सर्वे करवा रहे है जैसे ही सर्वे पूरा होगा इसके बाद नियमानुसार उचित मुआवजे की व्यवस्था की जावेगी।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता प्रेमांशु जैन ने बताया कि कांग्रेसजन द्वारा एस डी एम अरविंद सिंह चौहान को ज्ञापन दिया गया,जिसके पश्चात कलेक्टर अनूप कुमार सिंह से शहर की सड़कों में व्याप्त गड्डो,अतिवर्षा से हुए नुकसान के मुआवजे,किसानों की फसलों के नुकसान,मकानों को हुई क्षति को लेकर विस्तृत चर्चा की।
कलेक्टर श्री सिंह ने समस्याओं को सुनकर आश्वस्त किया कि आपकी सभी जायज मांगों को तत्काल निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा और एक दो दिन में शहर की सड़कों को मरम्मत करने का आदेश दे दिया है।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव कुंदन मालवीय,कैलाश हरि पटेल,खंडवा जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्षद्वय रईस अब्बासी,अनुराग अत्रै,नमित नीरज,शांतनु दीक्षित,शहजाद पवार,असलम गौरी,आरिफ क़ुरैशी,प्रेमांशु जैन सहित कांग्रेसजन मौजूद थे।