महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १० जुलाई ;अभी तक; गणिनी आर्यिका सूभुषणमति माताजी के 66 वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में हूमड़ मित्र मंडल बंडीजी का बाग के सदस्यों द्वारा बस स्टैंड पर संचालित गौ शाला में गौ वंश को हरित तृण का आहार कराया गया

इस अवसर पर मित्र मंडल के संस्थापक अध्यक्ष सुरेश मिंडा अध्यक्ष विनोद मिंडा ने भी सम्बोधित करते हुए जाप्यानुष्ठान को सफल बनाने की अपील की कार्यक्रम में सुशील कियावत नरेश मिंडा संजय मिंडा अशोक मेहता विपिन दोशी निर्मल मेहता अशोक दोशी रविन्द्र मेहता सीमा मिंडा जम्बू मेहता माया गांधी पुष्पा मिंडा किरण दोशी आदि अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर पूज्य माताजी के दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए अर्ध समर्पित किया अन्त में आभार सचिव सुशील कियावत ने माना
Post your comments