दादा की प्रतिमा तीन पुलिया  क्षेत्र से हटेगी

5:25 pm or September 12, 2023

मयंक शर्मा

खंडवा १२ सितम्बर ;अभी तक;  एम आई सी बेठक में  महापौर अमृता यादव ने कहा कि नेशनल लोक अदालत के माध्यम से अधिभार में जो छूट दी गई ,। साथ ही  राजस्व की टीम ने दिन रात एक करते हुए पहली बार गत शनिवार एक ही दिन में 2 करोड़ से अधिक की वसूली कर निगम में रिकॉर्ड स्थापित किया है।

उन्होने कहा कि  इस उपलब्धि के माध्यम से  हम प्रदेश में 16वै स्थान से तीसरे स्थान पर पहुंचे हैं,।  पूर्व पार्षद एवं प्रवक्ता  सुनील जैन ने बताया कि सोमवार को निगम सभागृह में  अमर यादव की अध्यक्षता मे मेयर इन काउंसिल  की महत्वपूर्ण बैठक पांच विषयों को लेकर आयोजित की गई थी।  एजेंडे के विषयों में
६ चंद्रयान-3 की ऐतिहासिक सफलता के लिए प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  एवं वैज्ञानिकों को धन्यवाद देने हेतु प्रस्ताव पास किया गया  वही कायाकल्प अभियान अंतर्गत रामेश्वर रोड़ सी.एस.पी. ऑफिस से अंडरब्रिज तक की सड़क के स्थान पर रामेश्वर रोड़ अंडरब्रिज से सेन बगीचें तक सी.सी. रोड़ निर्माण का स्थान परिवर्तन कार्य को भी मंजूरी प्रदान की गयी।
,मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण अंतर्गत नवीन कार्यालय भवन निर्माण कार्य कार्य को शीघ्र शुरू करने की प्रक्रिया को मंजूरी दी गई,। पद्मभूषण पंडित माखनलाल चतुर्वेदी जी की प्रतिमा को तीन पुलिया से कन्या महाविद्यालय में स्थापित किये जाने के विषय पर यह निर्णय हुआ कि पत्रकारों के साथ बैठकर मूर्ति को उचित स्थान पर लगाया जाए,
– मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय द्वारा परिपत्र क्रमांक
सरकार के विभागों में संविदा पर नियुक्त अधिकारियों / कर्मचारियों के संबंध में जारी विस्तृत दिशा-निर्देशों को नगर पालिक निगम खंडवा में अंगीकार किये जाने विषय को भी स्वीकृति प्रदान की गई ।