आशुतोष पुरोहित
खरगोन 20 जुलाई ;अभी तक; – मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के कसरावद थाने के खामखेड़ा चौकी के ग्राम बाड़ी में पति-पत्नी का शव मिला है। प्रथम दृष्टया पुलिस ने कीटनाकर पीकर आत्महत्या की आशंका जताई है। जानकारी के अनुसार छगनलाल मीणा के मकान में किराए से रह रहे सामेडा के भंवरसिंह ऐडु 45 व उसकी पत्नी सोनुबाई 38 के शव मिले हैं।
कसरावद थाना प्रभारी मंशाराम रोमड़े ने बताया कि छगनलाल का शव घर के अंदर खटिया पर और सोनुबाई का शव घर के बाहर मिला है। शव के पास ही कीटनाशक की बाटल मिली है। इससे आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली है। दोनों दंपति ग्राम सामेड़ा के रहने वाले थे। कुछ ही समय पहले बाड़ी में किराए के मकान में रहते थे। दोनों कृषि कार्य करते थे। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद में भेजा है।
टीआई रोमड़े ने बताया कि मौत का कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चलेगा। मर्ग कायम कर सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Post your comments