आशुतोष पुरोहित
खरगोन ३१ अगस्त ;अभी तक; – मध्यप्रदेश के खरगोन में आज कोतवाली पुलिस ने रामनवमी पर 10 अप्रैल 2022 को हुए दंगे के मुख्य आरोपी समीरउल्ला पिता नसरुल्ला उर्फ भाई साहब को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर इन्दौर आईजी राकेश गुप्ता ने 30 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। खरगोन दंगे के दौरान आरोपी समीर आगजनी,बलवा और पथराव सहित डकैती की घटना का मुख्य आरोपी था।

