महावीर अग्रवाल
मंदसौर १६ अगस्त ;अभी तक; आज़ादी के अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय पर्व पर बक्षी धर्मशाला मन्दसौर में ग्रुप के *अध्यक्ष श्री अजीत जैन बंडीजी* द्वारा ध्वजारोहण किया गया


ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष श्री राजकुमार गोधा, संरक्षक द्व्य श्री सुधीर जैन,दीपक भूता परामर्शदाता एवम फेडरेशन सचिव श्री जितेन्द्र दोशी, उपाध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार श्री महावीर प्रकाश अग्रवाल द्वारा अपने उदबोधन में शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को विश्व गुरु बनाने के लिए अपनी कर्तव्य निष्ठा से कार्य करने के लिए आव्हान किया
इस अवसर पर फेडरेशन डे के अंर्तगत ग्रुप द्वारा आयोजित 4 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर निबन्ध प्रतियोगिता के प्रायोजक श्री कोमल पंछी द्वारा श्रीमती रंजना जैन , श्री दिनेश दोशी एवं श्रीमती प्रेमलता कोटडिया का स्वागत कर पुरस्कार प्रदान किए गए ।
कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री महावीर कोटडिया द्वारा किया गया एवं आभार ग्रुप सचिव श्री विनोद सिंहल द्वारा माना गया ।
Post your comments