धुतरिया डेम मैं नाबालिक सगे भाई बहन की डूबने से हुई मौत

6:18 pm or August 18, 2023
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १८ अगस्त ;अभी तक;  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया की अमरवाड़ा थाना अंतर्गत धतुरिया ग्राम के डैम में रामदास पिता मेहतू इवनाती उम्र 18 एवम संतोषी उम्र 12 सगे भाई बहन मवेशी चराने गए थे
इस दौरान उनके मवेशी डेम मैं चले गए थी जिनको निकालने के दौरान दोनों भाई बहन पानी मैं चले गए और पानी मैं गहराई होने से वह फस गए।
                             वही जब मृतकों की मां उन्हे ढूंढने गई तो उसे अपनी बेटी की चप्पल दिखाई दी और तत्काल ग्रामीणों को सूचना देकर पुलिस और एस डी आर एफ की टीम को तत्काल सूचना दी गई जिसके बाद दोनो के शवों को बाहर निकाला गया।  पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौप दिया गया।  अमरवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच मैं लिया है

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *