दीपक शर्मा
पन्ना १२ अगस्त ;अभी तक; पन्ना टाइगर रिसर्व की हथिनी केन नदी के तेज बहाव में फसी तो पन्ना टाइगर रिसर्व में हाहाकार मच गया…नदी के उफान मारते पानी के शैलाब के बीच असहाय दिख रही हथिनी मोहन कली है जो अपनी सूँड को ऊपर उठा कर पानी मे डूबने से बचने का प्रयास कर रही है।यह हथनी पन्ना टाइगर रिसर्व के मडला स्थित हथसार से निकल कर केन नदी में चौकन रपटा के पास से उतर गयी थी। ओर केन नदी को पार करने की कोसिस कर रही थी लेकिन उसके पैर में बँधी लोहे की मजबूत जंजीर बीच मझधार में पहुचते ही किसी चट्टान में फस गयी।ऐसे में हथनी मजबूर होकर खड़ी हो गयी और डूबने से बचने के लिए अपनी सूंड ऊपर करली। करीब पांच घंटे तक जिंदगी और मौत से जुहजती रही।पन्ना टाइगर रिसर्व को चीरती हुई निकली केन नदी इस समय उफान पर चल रही है।


इस संबंध में आज रिपुदमन सिंह भदौरिया
डिप्टी डायरेक्टर पन्ना टाइगर रिसर्व ने जानकारी देते हुए बताया कि जानकारी मिली थी कि पन्ना टाइगर रिजर्व की हथिनी नदी में उतर गई है और वह पानी की तेज बहाव में फस गयी है ऐसे में पन्ना टाइगर रिसर्व की टीम द्वारा उसे बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए। इसके बाद हमने पन्ना कलेक्टर हरजिंदर सिंह जी और छतरपुर कलेक्टर को जानकारी दी तत्पश्चात एसडीआरएफ की टीम ने हथनी के पैर में बंधी चैन को काटकर हथनी का सफल रेस्क्यू किया जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व के दल ने भी सहयोग किया विश्व हाथी दिवस के अवसर पर खुशी की बात है कि उसकी जान हम बचा पाए।
वहीं हरजिंदर सिंह
कलेक्टर पन्ना ने कहा कि पन्ना टाइगर रिजर्व की ओर से ऐसी जानकारी हमें मिली थी कि एक हथनी नदी में फस गई है और पानी के तेज बहाव में उसकी हालात गंभीर है तब हमने तत्काल एसडीआरएफ और होमगार्ड के जवानों का दल वहां भेजा उन्होंने छतरपुर कलेक्टर को भी अवगत कराया था जिस पर सहयोगी दल द्वारा मिलकर नदी के तेज बहाव में फसी हथनी का सफल रेस्क्यू किया हम होमगार्ड के जवान और एसडीआरएफ के दल को बधाई देते हैं कि उन्होंने विषम परिस्थितियों में सफल रेस्क्यू को अंजाम दिया। ओर हथनी की जान बचाई।
Post your comments