गहन ज्ञान और रोजगार का सोपान है फील्ड प्रोजेक्ट – डॉ- अग्रवाल

10:07 pm or September 13, 2023

महावीर अग्रवाल

        मंदसौर १३ सितम्बर ;अभी तक;  नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की संरचना में परियोजना कार्य एक महत्वपूर्ण अंग है। फील्ड स्टडी के माध्यम से विद्यार्थी न केवल विषय का गहन अध्ययन कर उसके क्षेत्र के बारे में  विस्तृत अनुसंधान करना सीखता है, अपितु  इसके माध्यम से वह आसानी से इच्छित रोजगार में भी प्रवृत्त हो सकता है।

                             उक्त विचार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय] मंदसौर के प्रबंध विभाग द्वारा आयोजित परियोजना अभिप्रेरण कार्यक्रम में विभाग निदेशक एवं मुख्य वक्ता  डॉ- अशोक अग्रवाल ने बी-बी-ए- के विद्यार्थियों से कहे। प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि महाविद्यालय के बाहर फील्ड या केस स्टडी के अनुभव विद्यार्थियों के लिए अमूल्य है । परियोजना कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों में समूह- अनुसंधान के अलावा स्वप्रबंधन व सामूहिक निर्णय लेने की क्षमता बढ़ती है] जो अंततः छात्रों के लर्निंग आउटकम को बढ़ाकर रोजगार क्षमता को विकसित करती है। इस अवसर पर अध्यक्षता करते हुए संस्था प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने कहा कि प्रोजेक्ट में शिक्षक की भूमिका अहम होती है] उनके मार्गदर्शन से जहां छात्र लाभान्वित होते हैं वहीं शिक्षकों में भी विषय की अंतर्दृष्टि को समझने एवं उनके निराकरण का कौशल भी विकसित होता है।विशेष अतिथि के रूप में वाणिज्य  विभागाध्यक्ष डॉ- बी-आर- नलवाया ने कहा कि परियोजना कार्य में विषय चयन अत्यधिक महत्वपूर्ण है । प्रोजेक्ट की उपादेयता को ध्यान में रखते हुए विषय का आवंटन करना चाहिए।वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ- रजत जैन ने प्रोजेक्ट के संबंध में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों को सविस्तार बताते हुए कहा कि परियोजना में संलग्न विद्यार्थी अलग-अलग चरणों में प्रगति रिपोर्ट पी-1] पी-2 और पी-3 को पाक्षिक अंतराल में प्रस्तुत करेंगे ।प्रो- साक्षी विजयवर्गीय ने आंतरिक एवं बाह्य मूल्यांकन में अंक विभाजन व मूल्यांकन के नियमों को बताते हुए कहा कि मार्क्स की चिंता छोड़कर आप अपना श्रेष्ठतम दें। प्रो- शालू नलवाया ने प्रोजेक्ट नियमावली] अनुक्रम तथा विभिन्न प्रारूपों के साथ ही विभागीय गतिविधियों का पीपीटी प्रदर्शन करते हुए छात्र-छात्राओं के प्रश्नों तथा उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

प्रोजेक्ट  की महत्ता को रेखांकित करते हुए महाविद्यालय के जन भागीदारी  अध्यक्ष श्री नरेश चंदवानी ने बधाई संदेश में  प्रेरित करते हुए कहा  कि परियोजना कार्य में उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण दोहन करते हुए विद्यार्थी लाइब्रेरी] इंटरनेट] ऑडियो&विजुअल सामग्री का समुचित लाभ लेवें। आपने कहा कि अच्छी क़्वालिटी के प्रोजेक्ट हेतु शैक्षणिक भ्रमण किया जाना उपयोगी होगा।

कार्यक्रम का संचालन प्रो- साक्षी विजयवर्गीय ने एवं आभार प्रदर्शन प्रो- शालू नलवाया ने किया। परीक्षा से सम्बंधित जानकारी होने से सभी छात्र&छात्राओं ने  कार्यक्रम में उत्साह पूर्वक सहभागिता की ।