महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ सितम्बर ;अभी तक; जिले में रुक रुक कर हो रही अच्छी वर्षा से जल विद्युत गृह गांधीसागर बांध के गेट खोले गए वही मंदसौर में भगवान श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में देर रात्रि को शिवना का जल प्रवेश कर गया और उसने भगवान के चरण पखारे।
गांधीसागर जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एस के मालवीय ने बताया कि अभी गांधीसागर बांध का जल स्तर 1309.28 फिट है। बांध के 7 छोटे और 3 बड़े गेट खोल कर 2 लाख 15 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है जबकि बांध में पानी की आवक 4 लाख 40 हजार क्यूसेक बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अभी बारिश समाप्त हो गई हैऔर बांध को 1311 फिट तक भरना भी है। इस स्थिति में बांध को धीरे धीरे भर भी सकेंगे।
इधर गांधीसागर बांध के एस ई विजली विभाग श्री पी गुप्ता ने बताया कि बांध के जल विद्युत गृह के 5 में से 3 जेनैरेटर चालू कर 53 मेगावाट बिजली का प्रतिदिन उत्पादन किया जा रहा है। इससे बांध के 4800 क्यूसेक पानी का उपयोग हो रहा है।
मालवा के प्रमुख मन्दसौर जिले में इस मौसम की अभी तक लगभग 26 इंच बारिश हो चुकी है जबकि वर्ष भर के लिए आवश्यक कोई 33 इंच वर्षा की आवश्यकता होती है।