महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक; मंदसौर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के तत्वावधान में गणपति स्थापना का 10 दिवसीय आयोजन बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जा रहा है कार्यक्रम की व्यापक तैयारी को लेकर पुलिस प्रशासन एवं समस्त गणेश उत्सव समितियां के पदाधिकारी की एक आवश्यक बैठक पुलिस कंट्रोल रूम पर आयोजित की गई।

श्री केंद्रीय गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा ने बताया कि इस बार नगर में 8 से 10 स्थान पर भगवान गणपति जी की विशाल प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी साथ ही नगर के छोटे बड़े लगभग 200 स्थान पर गणपति प्रतिमा की स्थापना की जाएगी। जिन स्थान पर बड़ी प्रतिमाएं लगाई जाएगी उनमें प्रमुख है जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, चौधरी कॉलोनी, नेहरू बस स्टैंड आनंद गरबा मंडल चौराहा, गोल चौराहा, शुक्ला चौक, बसेर चौक, सम्राट मार्केट, आजाद चौक, घंटाघर एवं अभिनंदन नगर में दो स्थानों पर बड़ी प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।
गणेश उत्सव परंपरा की जानकारी देते हुए प्रदीप भाटी ने बताया कि सन 1964 में हिंदू रत्न स्वर्गीय पंडित राम नारायण जी शर्मा द्वारा इस उत्सव की शुरुआत की गई थी जिसमें प्रथम वर्ष पंडित स्वर्गीय श्री नर्मदा शंकर शर्मा, पंडित श्री राधेश्याम शर्मा पार्टनर, श्री ओम शर्मा मध्य प्रदेश राज्य परिवहन निगम के सहयोग से तीन झांकियां से इस समारोह की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है लगभग 6 दशकों से जारी यह परंपरा केवल कोरोना कल के समय 2020 एवं 2021 में झांकियां नहीं निकल गई लेकिन पंडित राधेश्याम शर्मा और पार्टनर ने इस परंपरा को टूटने नहीं दिया झांकियां बनाकर अपने कारखाने पर पूजा अर्चन कर परंपरा को जीवित रखा।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी सी एसपी श्री सतनाम सिंह टी आई श्री राकेश मोदी संहित श्री केंद्रीय गणेश समिति के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त गणेश मंडलों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
उक्त बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी सी एसपी श्री सतनाम सिंह टी आई श्री राकेश मोदी संहित श्री केंद्रीय गणेश समिति के समस्त पदाधिकारी एवं समस्त गणेश मंडलों के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।