महावीर अग्रवाल
मंदसौर १७ सितम्बर ;अभी तक; ,स्थानीय जंनकुपुरा गणपति चौक स्थित श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव पर्व 19 सितंबर गणेश चतुर्थी से 28 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर्व तक पूरे हर्षोल्लास के मनाया जाएगा.I संपूर्ण क्षेत्र को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ सजाया जा रहा हैं.I मंदसौर के एकमात्र प्रमुख गणेश मंदिर के रूप में श्री द्विमुखी चिंताहरण गणपति मंदिर की पहचान पूरे विश्व में हैं.I ऐसी अद्वितीय नयनाभिराम एक ही पाषाण पर निर्मित द्विरूपी विराट प्रतिमा विश्व में और कहीं नहीं हैं.I 10 दिनों तक प्रतिदिन 21 ढोल धमाकों के साथ रात्रि 8:00 बजे महाआरती होगी तथा 24 सितंबर रविवार को छप्पन भोग का भी भव्य आयोजन रखा गया हैं.I

19 सितंबर मंगलवार गणेश चतुर्थी पर्व पर रात्रि 8:00 बजे विशेष महाआरती
सूर्या फूड प्रोडक्ट परिवार,
20 सितंबर बुधवार को
जय अर्जुनदास किमतमल डालवानी (साजन सजनी) परिवार,
21 सितंबर गुरुवार को श्री
जगदीशचन्द छापरवाल परिवार,
22 सितंबर शुक्रवार को
जगदीश पहलवान (काका) ,
23 सितंबर शनिवार को
रत्नेश गोविंद जी गर्ग परिवार
24 सितंबर
राजमल जी गर्ग (अंकित) परिवार आरती एवं छप्पन भोग उत्सव
25 सितंबर सोमवार
मोहनलाल ओमप्रकाश लड्डा (माहेश्वरी रेडिमेट) परिवार
26 सितंबर मंगलवार
शिवलाल कन्हैयालाल नोगिया (नोगिया फ्लैक्स) परिवार
27 सितंबर बुधवार
हरिओम रिफायनरी तथा
28 सितंबर अनंत चतुर्दशी पर्व पर
आयुष रोहित सुरेश सोमानी परिवार की ओर से रात्री में विशेष महा आरती होगी I
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित दिलीप शर्मा एवं सचिव छगनलाल पारीक ने धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया कि गणेश चतुर्थी पर्व एवं प्रतिदिन रात्रि में होने वाली विशेष महा आरती में सह परिवार पधार कर धर्म लाभ लेवे I