महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ११ जुलाई ;अभी तक; यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 05053/05054 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस जो स्पेशल किराया पर चल रही है, के एक फेरा का विस्तार किया गया है ।
गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, गोरखपुर से 14 जुलाई, 2023 को तथा गाड़ी संख्या 05054 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, बान्द्रा टर्मिनस से 15 जुलाई, 2023 को चलेगी।
इस ट्रेन के आगमन/प्रस्थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन आदि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
Post your comments