महावीर अग्रवाल
मन्दसौर २२ अगस्त ;अभी तक; गुजराती सेन समाज नगर मंदसौर ने कलेक्टर महोदय के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज के तीन फर्जी ट्रस्टीयों पर कार्यवाही करने की मांग की।

ज्ञापन का वाचन विजय परिहार ने किया। इस अवसर पर अध्यक्ष दयाराम चौहान, वरिष्ठ अध्यक्ष प्रहलाद परिहार, राजेश सोलंकी एडवोकेट, ओमप्रकाश चौहान, राहुल चमन, राकेश सम्राट, जगदीश रलायता, राजेन्द्र, शंभुलाल, मुकेश सोलंकी, किशोर सेन, राजू उदपुरा, राजेश चौहान, अशोक सेन, कन्हैयालाल राव, ललित सेन, राजाराम चौहान, संजय, लखन, सचिन, बद्रीलाल गेहलोद, बार एसोसिएशन अध्यक्ष मुकेश चौहान, सत्यनारायण चौहान, भुवानीशंकर परिहार सहित अनेक सेन बंधु उपस्थित थे।