महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक; धर्मधाम गीता भवन मंदसौर के संस्थापक अध्यक्ष, वयोवृद्ध संत नगर के गौरव अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के गुरूपूर्णिमा पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों का तांता लगा रहा।
निर्भय भवन रामटेकरी स्थित श्री रामद्वारा के प्रातः 7 बजे से ही गुरू पूर्णिमा पर्व प्रारंभ हो गया। रामद्वारा की संचालिका दीदी लाडकुंवरजी ने बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां कर रखी थी। प्रातः 7 बजे से आरती, पूजन व गुरूवाणी का पाठ प्रारंभ हुआ तथा बड़ी संख्या में महिला भक्त मण्डल ने भजन संकीर्तन दिनभर किये।
निर्भय भवन रामटेकरी स्थित श्री रामद्वारा के प्रातः 7 बजे से ही गुरू पूर्णिमा पर्व प्रारंभ हो गया। रामद्वारा की संचालिका दीदी लाडकुंवरजी ने बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां कर रखी थी। प्रातः 7 बजे से आरती, पूजन व गुरूवाणी का पाठ प्रारंभ हुआ तथा बड़ी संख्या में महिला भक्त मण्डल ने भजन संकीर्तन दिनभर किये।

उपरोक्त जानकारी देते हुए पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि महिला मण्डल में प्रमुख रूप से विद्या उपाध्याय, अनिता भदोरिया, पुष्पा पाटीदार, पूजा बैरागी, नैनाकुंवर, युधिष्ठिर अखावत, अयोध्या बैरागी, लक्ष्मीबाई पोरवाल, रेखा टेलर, किरण मंडोवरा, उषा कुमावत, निर्मला माली, मंजू सेन, अनुपमा बैरागी, मिथिलेश कुंवर, सावन सांखला परिवार, लक्ष्मणसिंह चडेवाल, गरिमा भाटी, नपा सभापति कौशल्या प्रहलाद बंधवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
Post your comments