गुरू पूर्णिमा पर रामद्वारा निर्भय भवन पर श्रद्धालु भक्तों का लगा तांता

8:00 pm or July 4, 2023

महावीर अग्रवाल 

मन्दसौर ४ जुलाई ;अभी तक;  धर्मधाम गीता भवन मंदसौर के संस्थापक अध्यक्ष, वयोवृद्ध संत नगर के गौरव अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री रामनिवासजी महाराज के गुरूपूर्णिमा पर दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों का तांता लगा रहा।
निर्भय भवन रामटेकरी स्थित श्री रामद्वारा के प्रातः 7 बजे से ही गुरू पूर्णिमा पर्व प्रारंभ हो गया। रामद्वारा की संचालिका दीदी लाडकुंवरजी ने बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन को देखते हुए सारी तैयारियां कर रखी थी। प्रातः 7 बजे से आरती, पूजन व गुरूवाणी का पाठ प्रारंभ हुआ तथा बड़ी संख्या में महिला भक्त मण्डल ने भजन संकीर्तन दिनभर किये।
                       स्वामी श्री रामनिवासजी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने वालों में क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, एडवोकेट प्रकाश रातड़िया, गौशाला मंदसौर के अध्यक्ष पारसमल लोढ़ा, डॉ. घनश्याम बटवाल, पं. ब्रजेश जोशी, सूरजमल गर्ग (चाचाजी), जगदीश चौधरी पुरा परिवार, नरपतसिंह राजपूरोहित (बिकानेर स्वीट्स), राजेन्द्रसिंह अखावत, शेषनारायण माली, अभिषेक शर्मा (पुजारी गीता भवन सपरिवार), रजनीश पुरोहित, शुभम बैरागी, शुभम उपाध्याय, राजकुमार पाटीदार, प्रेमचंद सिसौदिया (शुभम सोसायटी), शंकर रत्तीभाई गुजराती, सूरत से गुजराती परिवार, सुरेन्द्र चौहान (बंदूक वाले), चन्द्रप्रकाश गर्ग, ललित जांगीड़, प्रदीप शर्मा, डॉ. योगेन्द्र कोठारी, डॉ. प्रवीण मण्डलोई, सोहनलाल कोठारी, डॉ. दिनेश तिवारी, विनोद मण्डलोई, बाबा पंचोली परिवार, ओम चौधरी, जगदीश काबरा, रम्मूभाई केडिया, महेश गर्ग इनके अलावा मंदसौर नीमच जिले के रामपुरा पठार क्षेत्र शामगढ़, गरोठ क्षेत्र, रतलाम प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ से बापू के भक्तों का तांता लगा रहा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए पं. अशोक त्रिपाठी ने बताया कि महिला मण्डल में प्रमुख रूप से विद्या उपाध्याय, अनिता भदोरिया, पुष्पा पाटीदार, पूजा बैरागी, नैनाकुंवर, युधिष्ठिर अखावत, अयोध्या बैरागी, लक्ष्मीबाई पोरवाल, रेखा टेलर, किरण मंडोवरा, उषा कुमावत, निर्मला माली, मंजू सेन, अनुपमा बैरागी, मिथिलेश कुंवर, सावन सांखला परिवार, लक्ष्मणसिंह चडेवाल, गरिमा भाटी, नपा सभापति कौशल्या प्रहलाद बंधवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *