महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ७ जून ;अभी तक; ग्रीष्माकालीन छुट्टियों के दौरान गाडियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रतलाम मंडल से होते गुवाहाटी से वडोदरा के मध्य एक फेरा वन वे स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 05635 गुवाहाटी वडोदरा स्पेशल एक्सप्रेस 10 जून, 2023 को गुवाहाटी से 09.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन(05.35/05.40, 12 जून, 2023 ) , नागदा(06.50/06.52) एवं रतलाम(07.30/07.40) होते हुए 12 जून, 2023 को 12.20 बजे वडोदरा पहुँचेगी।
इस ट्रेन का गोलपरा टाऊन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलिपुरद्वार, न्यू कोचबिहार, धुपगुड़ी, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार, नौगछिया, खगडि़या, बेगुसराई, बरौनी, हाजीपुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय, मिर्जापुर, सतना, बीना, उज्जैन, नागदा, रतलाम एवं गोधरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
Post your comments