महावीर अग्रवाल
मन्दसौर ९ जून ;अभी तक; प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज की परंपरा अनुसार मां नाहरसिंह नालछा माता का पूजन एवं गोठ का सामूहिक आयोजन 18 जून रविवार को होगा।

उक्त आयोजन में सम्मिलित होने की अपील अध्यक्ष अनिल मसानिया, पटेल मुन्नालाल बानिया, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, दिलीप कुमिया, काकू बनिया, नंदकिशोर सुरा, धरमपाल चंदेल, चंदनलाल भमनिया, शिवलाल भमनिया, किशोर मसानिया, जानकीलाल हास, पवन बानिया, ताराचंद थम्मार, गोपाल थम्मार दलौदा, सुनील हिनवार, भोला दीवान, लालाराम पडरिया, रमेश रियार, मनोज रियार,भीम बानियां, बम बानियां, राकेश हास, नवीन भमनिया, सावलिया थम्मार, नाथूलाल रायठोर, नेक्सा रायठोर, सुंदरलाल रायठोर, सुमित थम्मार आदि ने समाजजनों से की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मंगल थम्मार द्वारा दी गई।
Post your comments