श्री कृष्ण ग्वाला गवली यादव सामाजिक संस्था एवम सकल पंच द्वारा मां नाहरसिह (नालछा माता) का सामूहिक पूजन एवं गोठ का आयोजन 18 जून को

6:29 pm or June 9, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ९ जून ;अभी तक;  प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज की परंपरा अनुसार मां नाहरसिंह नालछा माता का पूजन एवं गोठ का सामूहिक आयोजन 18 जून रविवार को होगा।

उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए संस्था के जिलाध्यक्ष अनिल मसानिया, समाज पटेल मुन्नालाल बानिया, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी ग्वाला समाज द्वारा सामूहिक मां नालछा माता का पूजन व गोठ का आयोजन 18 जून रविवार को होगा। जिसमें समाजजन माता नालछा रानी को ध्वजा चुनरी व लड्डू बाटी को भोग अर्पित करेंगे व पूरे नगर में जिले में पूरे भारत वर्ष में सुख शांति समृद्धि अच्छी वर्षा हो ऐसी कामना करेंगे व प्रथम बार समाज का सामूहिक भोजन मां नालछा रानी के प्रांगण में होगा। सभी समाज की माता बहने सामूहिक भजन कीर्तन करेंगी दिनभर माता की आराधना होगी व दोपहर में सामूहिक भोज होगा।
उक्त आयोजन में सम्मिलित होने की अपील अध्यक्ष अनिल मसानिया, पटेल मुन्नालाल बानिया, उपाध्यक्ष उदयभान सुराह, राधेश्याम सुराह, सचिव गोविंद सुरा, कोषाध्यक्ष सुंदरलाल थम्मार, दिलीप कुमिया, काकू बनिया, नंदकिशोर सुरा, धरमपाल चंदेल, चंदनलाल भमनिया, शिवलाल भमनिया, किशोर मसानिया, जानकीलाल हास, पवन बानिया, ताराचंद थम्मार, गोपाल थम्मार दलौदा, सुनील हिनवार, भोला दीवान, लालाराम पडरिया, रमेश रियार, मनोज रियार,भीम बानियां, बम बानियां, राकेश हास, नवीन भमनिया, सावलिया थम्मार, नाथूलाल रायठोर, नेक्सा रायठोर, सुंदरलाल रायठोर, सुमित थम्मार आदि ने समाजजनों से की है। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी मंगल थम्मार द्वारा दी गई।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *