दीपक शर्मा
पन्ना ३१ जुलाई ;अभी तक; परियोजना संचालक स्किल डवप्लपमंेट के पद पर ंपदस्थ रहे हरजिंदर सिंह को म0प्र शासन द्वारा पन्ना जिले के कलेक्टर की जिम्मेदारी सोपी गई है तथा पन्ना में पदस्थ रहे कलेक्टर संजय मिश्र को अपर सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
श्री मिश्रा जिले में लगातार तीन वर्ष तक कलेक्टर के पद पर ंपदस्थ रहे है तथा वह अनेक मामलो को लेकर चर्चाओ मे रहे है । चाहे वह पन्ना नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव हो या गुनौर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष के निर्णय को ेलेकर हो वह हमेशा चर्चाओ मे रहे है आगे देखना है नवागत कलेक्टर हरजिंदर सिंह किस प्रकार प्रशासनिक गतिविधियोे का संचालन करते है तथा प्रशासनिक अमला पर कमान कस पाते है क्योकि वर्तमान समय मे जिले मे अराजक स्थिती है चारो तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है बिना रिश्वत के अधिकारी कर्मचारी आम जनता का कोई कार्य नही करते है सिर्फ अधिकारी सत्ताधारी गिने चुने जन प्रतिनिधियो के अनुसार ही कार्य करते है । जिले की जनता ने नवागत कलेक्टर से व्यवस्था सुधार की उम्मीद की है।
Post your comments