नशे के इंजेक्शन की खेप पकडाई, मेडिकल स्टोर संचालक सहित दो गिरफतार

8:48 pm or July 29, 2023

सिद्धार्थ पांडेय

जबलपुर २९ जुलाई ;अभी तक;  पुलिस ने नषे की इंजेक्शन की खेप के साथ एक मेडिकल स्टोर संचालक सहित दो व्यक्तियों को गिरफतार किया है। पुलिस ने 7 हजार 400 नषे के इंजेक्शन जप्त किये है, जिनका मूल्य लगभग 8 लाख रूपये है।
पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी से प्राप्त जानकारी के गोपाल बाग तलैया के पास पुलिस ने गत रात राजू विश्वकर्मा उर्फ राकेश पिता कंछेदीलाल विश्वकर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी लालमाटी घमापुर को गिरफतार किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से पेकाविल फेनिरामाईन मैलेट इंजैक्शन आईपी की 10 एमएल वाली 100 बाटल एवं बुप्रेनोरफिन इंजैक्शन आईपी ब्यूपिन के 100 इंजेक्शन 2 एम एल बरामद किये थे। आरोपी युवक ने बताया कि वह नशीले इंजैक्शन मेडिकल स्टोर एम एन फार्मा बड़ी ओमती के संचालक नीरज परियानी द्वारा बेचने के लिये दिये गये थे। वह नशीले इंजेक्शन घूम घूम कर बेचना है और इसके लिए उसे 30 हजार रूपये मिलता है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर नीरज परियानी उम्र 48 वर्ष निवासी नरसिंह नगर को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ के दौरान उसकने आनंद कालोनी स्थित गोदाम में 5 कार्टूून में पेकाविल, एवं 3 कार्टून में ब्यूपिन इंजेक्शन रखे होना बताया।  आरोपी की निषानदेही पर उक्त नषे के इंजैक्षन बरामद करते हुए उनके खिलाफ धारा 328, 109 ,18 सी, 27 बी औषधि एव्र प्रसाधन अधिनियम एवं 5/13 म.प्र.ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के कार्यवाही की गयी।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *