मयंक शर्मा
खंडवा ११ जुलाई ;अभी तक; जिले के ग्राम मूंदी में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर देवी-देवताओं के चित्र के साथ छेड़छाड़ कर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर हिंदू संगठन ने कड़ा आक्रोश जताया है। मामले के जांच अधिकारी व एएसआई मनोज सोनी ने बताया मामले को साइबर सेल भेजकर जांच कराई जाएगी उसके बाद संबंधी व्यक्ति के खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रविवार देर रात एकत्रित होकर हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और नारेबाजी कर पुलिस को ज्ञापन सौंपा। इसमें पोस्ट डालने वाले पर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में बताया किसी एस खान नाम की आईडी से देवी-.देवताओं पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया गया है।
Post your comments