महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ सितम्बर ;अभी तक; धार्मिक ग्रन्थ हमें सही दिशा दिखाने का काम करते हैं। ऐसे महान ग्रन्थों का अध्ययन कर भारत को नई दिशा देने वाले एवं ग्रन्थों की रचना करने वाले महर्षि श्री अरविन्द के जन्म वर्ष सार्धशती कार्यक्रम आयोजीत कर रहे हैं। यह बात मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद द्वारा आयोजीत महर्षि श्रीअरविंदजी की जंयती के कार्यक्रम में शासकीय नर्सिंग कॉलेज मंदसौर में सामाजिक कार्यकर्ता एवं पुर्व प्राचार्य डां.क्षितीज पुरोहीत ने कही।
