दीपक शर्मा
पन्ना १५ सितम्बर ;अभी तक; जन आशीर्वाद यात्रा के जिला सह प्रभारी कमल लालवानी ने बताया कि 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे जिले के पवई विधानसभा में यात्रा प्रवेश करेगी।
यह यात्रा सुंगरहा शाह नगर (रथ सभा) टिकरिया होते हुए पवई पहुंचेगी। रात्रि विश्राम पवई मे करेगी। तत्पश्चात् पत्रकार वार्ता पवई में आयोजित की जाएगी। इसके बाद यात्रा पटोरी हथकुरी होते हुए सिमरिया पहुंचेगी। सिमरिया में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे सिमरिया होते हुए यात्रा गुनौर विधानसभा में प्रवेश करेगी। जहां यात्रा अमानगंज (रथ सभा) द्वारी, तारा होते हुए पन्ना विधानसभा में प्रवेश करेगी। रात्रि विश्राम पाना में करने पश्चात यह यात्रा पन्ना नगर में के मुख्य मार्गो में निकाली जाएगी तथा इसके बाद सिंहपुर होते हुए अजयगढ़ पहुंचेगी। जहां अजयगढ़ में विशाल आमसभा की जायेगी। उक्त आमसभा को असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वशर्मा संबोधित करेंगे।