रूपचांद आराधना भवन में मना प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव

8:30 pm or September 16, 2023

महावीर अग्रवाल 


मन्दसाौर १६ सितम्बर ;अभी तक;  चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में पयुर्षण महापर्व के पंचम दिवस शनिवार को प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा., साध्वी श्री मैत्रीपूर्णाश्रीजी म.सा. एवं श्री सिद्धमपूर्णाश्रीजी म.सा. ने कल्पसूत्र में वर्णित भगवान महावीर का जन्म वृतान्त सुनाया। चारो और प्रभु महावीर के जयकारे गूंज उठे। ‘‘त्रिशला नंदनवीर की बोलो महावीर की’’ के जयकारों से रूपचांद आराधना भवन गूंज उठा। जन्मवाचन के उपरांत भगवान महावीर के पालनाजी की आरती की गई तथा पालनाजी की बोली के लाभार्थी दिनेश कुमार राहुल कुमार दीपक कुमार नापावलिया परिवार के कोठारी कॉलोनी निवास पर पालनाजी का जुलुस निकाला गया। बैण्डबाजे के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में श्रीसंघ  से जुड़े परिवारों के सदस्यगण एवं अन्य धर्मावलंबी शामिल हुए।
                          इसके पूर्व रूपचांद आराधना भवन में साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने धर्मालुजनों को कल्पसूत्र का वाचन कराया। आपने कल्पसूत्र में जैन धर्म के सभी 24 तीर्थंकरों के उनकी माता के गर्भ में रहने की अवधि व उनके जन्म का संक्षिप्त वर्णन भी किया। साध्वीजी ने प्रभु महावीर के जन्म का वृतान्त सुनाया तो धर्मालुजनों ने अक्षतः उछाल कर अपने भावों की अभिव्यक्ति की। साध्वीजी ने माता त्रिशला के गर्भ में आने के बाद प्रभु महावीर का जो जन्मोत्सव कुण्डलपुर में मनाया गया उसका संक्षिप्त वर्णन भी श्रवण कराया जिसे श्रवण कर धर्मालुजन हर्षित हो उठे।
                            इन्होंने लिया बोलियांे का धर्मलाभ- इस अवसर पर रूपचांद आराधना भवन में भगवान महावीर की माता त्रिशला के स्वप्न में आयी विभिन्न चीजों की बोलियां बोली गई। जिसका धर्म लाभ सुरेश कुमार कपिल कुमार सुराना परिवार, महावीर कुमार राजमलजी भावगढ़वाला परिवार, विजयकुमार अजयकुमार नागौरी परिवार, नंदलाल जिनेन्द्रकुमार धारीवाल परिवार, लक्ष्मीलाल संदीपकुमार धींग, दिलीप कुमार संघवी जैन नमकीन परिवार, अनिल कुमार शांतिलाल जैन एमटीटी परिवार, उमेशकुमार पितलिया परिवार, बालाराम रिखबकुमार  सिद्धार्थ बिल्लोरिया परिवार, चिमनलाल करणकुमार बोकडिया परिवार, प्रमोद जैन (नपा), महेन्द्रकुमार पुनमचंद डांगी परिवार, छोटेलाल धारिवाल परिवार, सुरेन्द्र जैन योगगुरू परिवार ने लिया। इस मौके पर अन्य धार्मिक गतिविधियों की बोलिया लगाई गई जिसका लाभ राजकुमार जैन परिवार, सुजानमल बोथरा परिवार, डॉ. सागरमल जैन परिवार, आकाश जैन परिवार, उमेश कुमार पितलिया परिवार, नितिन संघवी जावदवाला परिवार, छोटेलाल धारीवाल जैन परिवार, नंदलाल जिनेन्द्रकुमार धारीवाल परिवार, ज्ञानचंद पोखरना परिवार (रंगवाला), संदीपकुमार धींग दिलीप संघवी परिवार जैन नमकीन ने लिया।
बोली लगाने के कार्यक्रम का संचालन प्रमोद जैन छोटेलाल जैन ने किया तथा आभार श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप डांगी ने माना।