महावीर अग्रवाल
मंदसौर १३ जुलाई ;अभी तक; मंदसौर रेडक्रॉस सोसायटी ने गुरुवार को मंदसौर की जनता की सुविधा के मद्देनजर शव वाहन लोकार्पित किया।

आरम्भ में प्रबंध समिति ने मुख्य अतिथि श्री माच्छोपुरिया का स्वागत किया। तदुपरांत आचार्य पंडित हर्षवर्धन शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत रूप से शव वाहन लोकार्पित करवाया। संचालन पत्रकार राहुल सोनी ने किया और आभार सुनील बंसल ने माना।
Post your comments