छिंदवाड़ा को अब हम भाजपा का गढ़ बना देंगे, अब छिंदवाड़ा भाजपा के नाम से पहचाना जायेगा – कैलाश विजयवर्गीय

6:55 pm or August 11, 2023
 छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा ११ अगस्त ;अभी तक;  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजवर्गीय आज छिंदवाड़ा पहुंचे,  पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा की छिंदवाड़ा को अब हम भाजपा का गढ़ बना देंगे,में आपको विश्वास दिलाता हु की अब छिंदवाड़ा भाजपा पार्टी के नाम से पहचाना जायेगा। उन्होंने कहा कि हमारे गुण कमलनाथ जी अच्छे से ले रहे है तो ईमानदारी से ले, धार्मिक आयोजन से हमे कोई फर्क नहीं पड़ता है
                         वही छिंदवाड़ा से चुनाव लडने पर कहा की जो पार्टी जो आदेश देगी हम उसका पालन करेंगे और पार्टी ने कहा की आपको छिंदवाड़ा से लड़ना है तो हम लड़ेंगे और जीतकर दिखाएंगे,  कमलनाथ जी एक सशक्त नेता है लेकिन इस बार हम लोकसभा सीट जीतेंगे
                       परासिया मैं आयोजित कार्यकर्त्ता सम्मेलन मैं शामिल होने के बाद वे सौसर मैं आयोजित सम्मेलन मैं शामिल होकर पुनः नागपुर के लिए होंगे रवाना।  ज्ञात हो की भाजपा विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले मैं लगातार अभी से केंद्रीय मंत्री दौरा कर रहे।  पूर्व मैं प्रहलाद पटेल भी अमरवाड़ा पहुंचे थे।

 

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *