महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ सितम्बर ;अभी तक; पयुर्षण महापर्व में चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में परम पूज्य जैन साध्वी श्री अर्हताश्रीजी म.सा. ने पयुर्षण महापर्व के द्वितीय दिवस बुधवार को चौधरी कॉलोनी स्थित रूपचांद आराधना भवन में विविध धार्मिक गतिविधियां आयोजित हो रही है। कल इसी तारतम्य में जैन आगम कल्पसूत्र का वाचन प्रारंभ किया गया।
