महावीर अग्रवाल
मंदसौर २५ अगस्त ;अभी तक; जिला पेंचेक सिलाट एसोसिएशन मंदसौर के मीडिया प्रभारी सुरेश भाटी एवं सचिव गगन कुरील ने बताया कि मंदसौर जिले की 8 बालिकाओं का खेलो इंडिया वूमेन एस लीग पेंचेक सिलाट मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में चयन हुआ है। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के देवास जिले में 24 से 25 अगस्त को श्री तुकोजीराव पवार इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड देवास में आयोजित होगी। चयनित टीम कोच श्री गगन कुरील के नेतृत्व में सभी खिलाडी भाग लेंगे।
