सूदखोरों से परेशान किसान ने की आत्महत्या, 60 हजार रुपए का था कर्ज,सुसाइड नोट आया सामने

6:12 pm or September 18, 2023
छिंदवाड़ा से महेश चांडक
छिंदवाड़ा १८ सितम्बर ;अभी तक;  थाना प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया की  सौसर थाने के ग्राम निमनी निवासी किसान आनंद ठाकरे उम्र (50) ने दिनांक 17 सितंबर को अपने खेत मे फांसी लगा ली थी जिसकी सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद तत्काल पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले को जांच मैं लिया था
                             वही मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला हैं  जिसमे उसे किस प्रकार सूदखोरों द्वारा परेशान किया गया और ब्याज पर ब्याज लगा कर,उससे पैसे वसूल किये गए लिखा है तो किन किन सूदखोरों को कितना पैसा दिया यह भी लिखा हुआ है,लगभग 6 लोगो के नाम किसान ने लिखे है तो,अपना खेत,प्लाट भी बेचने की बात कही है…..
                                थाना प्रभारी ने बताया की किसान के मौत के बाद परिवारजनो व लोगो मे आक्रोश का माहौल है,परिवार के लोग किसान की लाश को थाने में लेकर आये है तो थाने में बैठ कर प्रदर्शन किया है लोगो की मांग है कि किसान ने जिन सूदखोरों के नाम लिखे है उनपर हत्या का मामला दर्ज हो साथ ही किसान से लिये गए पैसे की तुरंत वापसी हो और तुरंत उनकी गिरफ्तारी हो उसकी मांग की है।
                                          सौसर डीएसपी डी व्ही एस नागर ने बताया की छिंदवाड़ा के सौसर मैं किसान आत्महत्या मामले मैं बताया की किसान के पास जो सुसाइड नोट मिला है उसमे सौसर निवासी मलखान पिता गोपाल सिंह चंदेल (32), ज्ञानेश्वर पिता मुकुंदराव टेकाडे (57), योगेश पिता बाबाराव चौधरी  (44), रत्नाकर ठाकरे, मनोज ठाकरे के विरुद्ध धारा 306 एवम मप्र ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमे मलखान, ज्ञानेश्वर और योगेश को राउंडअप मैं लेकर पूछताछ की जा रही है
                 सुसाइड नोट मैं एक कम्पनी वाले का नाम लिखा है जिसका नाम स्पष्ट नहीं है जांच के बाद आरोपी का नाम भी शामिल किया जाएगा
                                  सुसाइड नोट मैं लिखा है की इन सुदखोर्रो ने उससे 7 से 10 प्रतिशत तक ब्याज वसूला हैं इन लोगो के द्वारा मूलधन से कई गुना अधिक राशि वसूल चुके है इस कारण मेरी खेती और प्लाट बिक गया है सूदखोरों को ब्याज का रुपया देने फाइनेंस कंपनी के पास मकान गिरवी रखा है इसके आलावा मेने बैंक से कर्ज लेकर सूदखोरों को ब्याज का रुपया दिया है मुझे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे साथ ही मारने पीटने की भी धमकी देते थे सूदखोरों से मेरे रुपए वसूल कर परिवार को दिया जाए तथा प्लाट एवम जो मकान गिरवी रखा है वह मेरे बेटे और बेटी के लिए लोटाने की कृपा करे