लाड़ली उत्सव में बहनाओं की सहभागिता हेतु पीले चावल से आमंत्रण

7:43 pm or June 9, 2023

मयंक शर्मा

बुरहानपुर 9 जून, ;अभी तक; ‘‘आयो रे-शुभ दिन आयो रे‘‘ मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिले के मालीवाड़ा वार्ड में महिलाओं कोे लाड़ली उत्सव में सहभागिता करने के लिए पीले चावल देकर ससम्मान निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी प्रकार नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में घर-घर जाकर महिलाओं को पीले चावल देकर आमंत्रण करने का दौर जारी है। 10 जून को आयोजित होने वाले लाड़ली उत्सव में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा महिलाओं के घर-घर जाकर पीले चावल से निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम उसारनी में पीले चावल देकर महिलाओं को आमंत्रित किया गया। मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर जिले में शाम 6 बजे से आयोजित किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार जिले में नगरीय एवं ग्रामीण निकायों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित गतिविधियों में नगर विकास प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्रीमति वंदना मोरे द्वारा वार्ड क्र-36 मंे, शिव मंदिर पर महिलाओं को एकत्रित कर भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं को स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *