हर्षोल्लास और उमंग के साथ लायन डेन पर ध्वजारोहण किया

1:11 pm or August 18, 2023
महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक;  लायंस क्लब मंदसौर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर बड़े ही हर्षोल्लास और उमंग के साथ लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन व सचिव लायन प्रेमदेव पाटीदार ने निर्दिष्ट समय पर लायन साथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया।
                         लायन अध्यक्ष डॉ. मजहर हुसैन ने कहा कि हम दो सौ साल तक अंग्रेजों के गुलाम रहे, उन्होंने हमारे देश को खूब लूटा, हमारी अर्थव्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था को तहस नहस कर दिया था। आज हम कई क्रांतिकारियों के बलिदान की वजह से स्वतंत्रता की सांस ले रहे है। हमें देशभक्ति के साथ भारत की एकता एवं अखण्डता को बनाए रखना है। आजादी के जश्न पर मिठाई वितरित की गई।
                               इस अवसर पर लायन डॉ. गोविन्द छापरवाल, डॉ. देवेन्द्र पुराणिक, सुनील विजयवर्गीय, रत्नेश कुदार, परमानन्द अग्रवाल, डॉ. के.सी. श्रीमाल, ताराचंद जैसवानी, मारूति पोरवाल, विकास अग्रवाल, लोकेन्द्र धाकड़, संदीप गुप्ता, सत्यनारायण छापरवाल, मुकेश माहेश्वरी, सुभाष बग्गा, आनन्द अग्रवाल, रवि रिझवानी, सुरेश धनोतिया, शैलेन्द्र चौरड़िऋया, अमित अग्रवाल, सिद्धार्थ पोरवाल, सुरेन्द्र फरक्या सहित कई लायन साथी उपस्थित थे। लायन सचिव प्रेम पाटीदार ने आभार माना।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *