महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १९ सितम्बर ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनेमिक द्वारा शीन्स मेकअप स्टूडियों पर मिट्टी से इको फ्रेंडली गणेश बनाना सिखाया। “आओ बनायें अपने हाथों अपने श्री गणेशजी की प्रतिमाए’’ कार्यशाला में गणेशजी बनाने का प्रशिक्षण मेकअप आर्टीस्ट प्रीति बागड़ी द्वारा दिया गया। जिसमें महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।

मेकअप आर्टीस्ट प्रीति बागड़ी ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हेतु यह कदम बढ़ाया गया है। पर्यावरण रक्षा,स्वरोजगार,शिक्षा,सशक्तिकरण एवं कौशल विकास के लिए महिलाओं को आगे आना होगा।
इस अवसर पर लायंस क्लब की ललिता मेहता, चन्द्रकांता पौराणिक, रीमा सैनी, मधुरम पोरवाल सहित क्लब सदस्याएं उपस्थित थी।