नवगठित लायंस क्लब डायनेमिक का हुआ सम्मान, दो अवार्ड प्राप्त हुए

9:57 pm or July 8, 2023

महावीर अग्रवाल

मन्दसौर ८ जुलाई ;अभी तक;  लायंस क्लब  इंटरनेशनल प्रांत 3233 ई-2 की पांचवी कैबिनेट मीटिंग समीक्षा व अवॉर्ड सेरिमनी नाथद्वारा में आयोजित हुई। समारोह में लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक को सम्मानित करते हुए प्रांतपाल द्वारा 2 अवार्ड प्रदान किए गए। समारोह में अतिथि के रूप में इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन वीके लाडिया एवम चेयरपर्सन कुलभूषण मित्तल इंदौर उपस्थित हुए।प्रांत पाल दिलीप तोषनीवाल ने नवगठित लायंस क्लब डायनेमिक को दो अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।

क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत व सचिव मनीषा मंडवारिया ने बताया कि डायनामिक क्लब का गठन हुए अभी मात्र 3 माह हुए हैं और कम समय में ही क्लब द्वारा अनेक गतिविधियां आयोजित कर प्रांत में विशेष मुकाम हासिल किया है, इसी को देखते हुए प्रांतपाल श्री तोषनीवाल द्वारा डायनामिक क्लब का सम्मान किया गया। श्रीमती चेलावत व मंडवारिया ने बताया कि 1 जुलाई से नवीन सत्र का आगाज हो चुका है, वर्ष भर पर्यावरण संरक्षण, निर्धन वर्ग की सेवा, शिक्षा, चिकित्सा व फूड फॉर हंगर आदि क्षेत्रों में कार्य करते हुए लायंस क्लब डायनामिक द्वारा सेवा प्रकल्प आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी क्लब की पीआरओ डॉ चंदा कोठारी ने दी।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *