महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १५ अगस्त ;अभी तक; लायंस क्लब मंदसौर डायनामिक एवं दशपुर रंगमंच मंदसौर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय गीतों का प्रोग्राम आयोजन किया गया।

इस अवसर पर दशपुर रंगमंच के संचालक अभय मेहता ने कहा कि देश ने हमें सब कुछ दिया है हमारा भी फर्ज है कि हम देश की आन बान व शान के लिये जितना हो सके योगदान दे।
स्वागत भाषण देते हुए क्लब अध्यक्ष पुष्पा चेलावत ने कहा कि देश को आजाद कराने में वीरांगनाओं के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। देश के उन्नति में महिलाएं ने पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही है।
इस अवसर पर क्लब की चित्रा मण्डलोई, सुषमा नाहटा, सुशीला नाहटा, डॉ. ज्योति शुक्ला, नीलम जैसवानी आदि उपस्थित रहे। अंत में आभार ललिता अभय मेहता ने माना।
Post your comments