महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १७ सितम्बर ;अभी तक; नई पौषधशाला धनकुट्टा गली जनकुपूरा पर पर्वाधीराज पर्युषण के पांचवे दिवस भगवान महावीर का जन्म वाचन कर जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया। कल्पसूत्र के वाचन के साथ जन्मवाचन परम पूज्य उपाध्याय प्रवर श्री पीयूषविजयी म.सा. शिष्य रत्न परम पूज्य सागरचन्द्र विजयजी म.सा ने किया। ‘‘त्रिशला नंदनवीर की जय बोलो महावीर की‘‘ शब्दों से पूरा परिसर गुंजायमान हो गया और सभी ने एक दूसरे को श्रीफल खिलाकर बधाइयां दी।

रात्रि को श्रीसंघ के सानिध्य में सभी ने प्रभु भक्ति कर भगवान को झुलाया। बड़ी संख्या में श्रावक श्राविकाओं ने उपस्थित होकर धर्म लाभ लिया।संचालन प्रतीक चंडालिया ने किया।प्रभावना श्री सुरेशकुमार मंडलेचा रेवासवाला,श्री अशोक बगदीराम मेहता,श्री मांगीलाल राजमल अनिल सुनील धींग,डॉ रमेशचंद्र जी गोपाल व्यास परिवारो ने वितरित की। आज सोमवार के प्रवचन प्रातः 9 से 11 बजे तक रहेंगे।