आराधना भवन मंदिरों में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव मनाया गया

8:26 pm or September 16, 2023

महावीर अग्रवाल 

मंदसौर १६ सितम्बर ;अभी तक;  नईआबादी स्थित श्री सहस्त्रफणा पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मंदिर (आराधना भवन) में प्रभु महावीर का जन्मवाचन महोत्सव आयोजित हुआ। यहां चातुर्मास हतु विराजित परम पूज्य साध्वी श्री समरत्नाश्रीजी म.सा. व पुनीतरत्नश्रीजी म.सा आदि ठाणा ने बड़ी संख्या में उपस्थित धर्मालुजनों को हर्ष के वातावरण में प्रभु महावीर का जन्म वाचन श्रवण कराया। कल्पसूत्र के वाचन के दौरान जैसे ही प्रभु महावीर का  जन्म वृत्तांत आया धर्मालुजन हर्षित हो उठे और उन्होंने प्रभु महावीर के जयकारे लगाये।
                              आराधना भवन मंदिर के हाल में त्रिशला नंदन वीर की जय बोलो महावीर की वाणी से पूरा वातावरण धर्ममय हो गया। श्रावक श्राविकाओं ने अक्षतः उछालकर अपनी प्रसन्नता की अभिव्यक्ति की। जन्मवाचन के उपरांत मंदिरजी से पालनाजी की बोली का धर्मलाभ लेने वाले सज्जनलाल दिलीपकुमार विजयकुमार रांका परिवार (मानपुरा वाला) के निवास नवकार भवन के पास, शास्त्री कॉलोनी तक जुलुस निकाला गया। बैण्ड बाजे के साथ निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में धर्मालुजन शामिल हुए। मार्ग में धर्मालुजनों ने नृत्य भी किया।
बोलियों के कार्यक्रम का संचालन महेश जैन तहलका, अनिल धींग ने किया तथा आभार दिलीप रांका ने माना।