दीपक शर्मा
पन्ना ६ जुलाई ;अभी तक; मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं संगठन प्रभारी जीवन पटेल जिला अध्यक्ष शिवजीत सिंह भईया राजा के निर्देशानुसार पीसीसी मेंबर जीवनलाल सिद्धार्थ के द्वारा गुनौर विधानसभा के अलग-अलग ग्रामों में लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है एवं महिलाओं के नारी सम्मान योजना के आवेदन ग्रा धरवारा मे भरवाये गये। जिसके तहत प्रत्येक महिला को 15 सो रुपए प्रतिमाह 500 रूपये में सिलेंडर, किसान कर्ज माफी, पुरानी पेंशन योजना, सौ युनिट तक विद्युत बिल मुफ्त, दौ सौ युनिट तक हाफ सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाए लागू की जायेगी।
इस दौरान दो सेकडा से अधिक महिलाओं के आवेदन भरवाये गयें। भ्रमण के दौरान अनेक लोग शामिल रहें। जिसमें बूथ प्रबंधन संगठन प्रभारी राममिलन चौधरी, रामाधार लोधी, मुनील चौधरी के साथ-साथ ग्राम के प्रतिष्ठित आमजन युवा महिलाएं उपस्थित रहे है।
Post your comments