दीपक शर्मा
पन्ना ९ अगस्त ;अभी तक; दीवाल बनाने को लेकर दो पक्षो मे विवाद हुआ जिसमें एक पक्ष द्वारा महिला सहित उसके परिवार वालो के साथ प्राण घातक हमला करते हुए बुरी तरह घायल कर दिया है। जिसका इलाज जिला चिकित्साय मे चल रहा है।
आवेदिका कलाबती यादव पति छेदी लाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी कटर्रा थाना धरमपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे पडोसीयों द्वारा जबरजस्ती दीवार बनाई जा रही थी। जिसे मेरे द्वारा मना किया गया था, उक्त बात को लेकर आरोपी पूरन यादव, बाबूराम यादव, कुल्ली बाई यादव द्वारा ईंटो पत्थरो से बुरी तरह हमला किया गया। जिसके कारण महिला कलाबती यादव के सिर, हाथ, पैर, मे बुरी तरह चोटे आई है तथा उसका पति बाबूराम यादव एवं सास भी बुरी तरह घायल हुई है। लेकिन पुलिस ने साधारण धराओं के तहत मामला कायम किया है। घायल महिला ने पुलिस अधीक्षक से संगीन धाराओ के तहत मामला कायम कर कार्यवाही करने की मांग की है।
Post your comments