महिला मतदाताओं को भाया मतदान प्रक्रिया का डेमो

9:32 pm or August 28, 2023
आशुतोष  पुरोहित
खरगोन 28 अगस्त ;अभी तक;  जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवराज सिंह वर्मा के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन-23 में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जागरूकता के लिए एमडीवी वाहन ग्रामों में पहुंच रहे हैं। इस वाहन के साथ ईवीएम मशीन लेकर दल भी साथ में है।
                   सोमवार को खरगोन विधानसभा के चौखण्ड और देवला में एमडीवी वाहन के पहुंचते ही ग्रामवासियों में गजब का उत्साह दिखा। यहां जागरूकता वाहन द्वारा स्वीप प्लान के तहत ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए ईवीएम और वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान गांव की महिलाएं उत्साह के साथ वाहन के पास आकर बारी-बारी से ईवीएम मशीन पर वोट डालने की प्रक्रिया देखी और स्वयं के द्वारा वोटिंग करके भी देखा। साथ ही दल द्वारा महिलाओं के डेमो वोट डालने के बाद मशीन से निकलती हुई पर्ची भी बताई गई।