आबकारी विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान 950 किलो महुआ लहान किया जप्त
7:29 pm or July 13, 2023
Post Views:46
महावीर अग्रवाल
मंदसौर 13 जुलाई ;अभी तक; कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के आदेशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल संचान के निर्देशन में अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी अधिकारी द्वारा समाचार पत्र में प्रकाशित ‘’सावधान: 20 रूपये की पोटली में बिक रही मौत’’ के संबंध में बताया गया कि जिले में लगातार कार्यवाही की जा रही है। ग्राम उमाहेड़ा में कच्ची हाथभट्टी महुआ शराब के लिए तैयार लगभग 950 किलो महुआ लहान जप्त कर नष्ट किया एवं 3 प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के तहत पंजीबद्ध किए गये ।
Post your comments