आशतोष पुरोहित
खरगोन 16 सितंबर ;अभी तक मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में निमाड़ के खरगोन, खंडवा जिले सहित प्रदेश के 42 जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी दी है। इसमें खरगोन, अलीराजपुर और झाबुआ जिले में रविवार की सुबह 8 बजे तक गरज के साथ असाधारण रूप से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वही अन्य जिलों में गरज और बिजली के साथ बहुत भारी से अत्यधिक भारी बारिश व अचानक बाढ़ आने की चेतावनी भी दी है। मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के आधार पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने राजस्व सहित ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन, होमगार्ड, एमपीईबी, स्वास्थ्य, खाद्य सहित अन्य विभागों को अलर्ट किया गया है।अभी तक;