महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; नगरपालिका परिषद् मंदसौर के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एवं म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश अभियान अंतर्गत मंदसौर नगर लगभग 15 धार्मिक व ऐतिहासिक स्थानों से एकत्र की गई मिट्टी के कलश की शोभायात्रा मंदसौर में निकाली गई।

तेलिया तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में मंदसौर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गर्ग के पुत्र अमरकांत गर्ग का नपा परिषद की ओर से शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर श्री गर्ग ने भी अपने विचार रखे।
हुडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदीजी ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के माध्यम से देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मान देने का काम किया हैं देश की आजादी के लिये उन्होंने भी अपने प्राण दिये है उनके परिवार को सम्मान मिलना चाहिये।
भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक मदनलाल राठौर ने कहा कि देश की आजादी में सभी धर्मों जातियों का योगदान है हमें इसे समझना चाहिये।
नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि 15 अगस्त को मंदसौर नपा ने नगर के 15 स्थानों से माटी एकत्रित की। मंदसौर की माटी में जो भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हुए है नपा आज उनके परिवार को सम्मानित कर रही है। कार्यक्रम का संचालन नपा सभापति निलेश जैन व विनय दुबेला ने किया तथा आभार क्षेत्रीय पार्षद गरिमा भाटी ने माना।
Post your comments