विश्व हिन्दु परिषद, बजरंग दल द्वारा फूंका जायेगा मुख्यमंत्री का पुतला

7:26 pm or July 15, 2023

दीपक शर्मा

पन्ना १५ जुलाई ;अभी तक; विगत 12 जुलाई से जानकी रमण मंदिर की जमीन मामले को लेकर विश्व हिन्दु परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारी कलेक्टर कार्यालय के सामने अनशन पर बैठे हुए है। लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन तथा सरकार द्वारा कोई निर्णय नही लिया गया है जिससे संगठन के लोग भारी नाराज है। जबकी प्रदेश मे भाजपा की ही सरकार है, आगामी 17 जुलाई को संगठनो द्वारा स्थानीय अजयगढ चौराहे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का पुतला जलाने का निर्णय लिया है।

                        गौरतलब है कि गुनौर तहसील अन्तर्गत सोहगी ग्राम मे भगवान जानकी रमण का मंदिर स्थित है उक्त मंदिर की सत्रह एकड जमीन पुजारी द्वारा धोखा धडी करके स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से अपने नाम करा ली गई है। जिसको लेकर यह आन्दोलन चल रहा है तथा आगामी 17 जुलाई को मुख्यमंत्री का पुतला फुंका जायेगा। आन्दोलन मे विश्व हिन्दु परिषद के अध्यक्ष रामचन्द्र गुप्ता, भानूदत्त तिवारी, एस कुमार चनपुरिया, फूल सिंह त्यागी, विकास चौरसिया, जेपी जडिया, एस के शुक्ला, सहित अनेक लोग उपस्थित रहें।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *