खंडवा १२ अगस्त ;अभी तक; एक 14 वर्षीय बालक को दो आरोपी बहला फुसला कर उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करने केें आरोपी विनोद पिता मंगल और संतोष पिता भूरा को लोगों ने घेर कर उन्हें पकड़ लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना लगी और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
खंडवा एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने बताया कि घटनाक्रम उनके संज्ञान में आया है। आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। इसको हम चिह्नित अपराध के रूप में भी दर्ज करेंगे और जल्द ही इसका ट्रायल होकर उनको सजा मिले इसका पूरा प्रयास किया जाएगा। पकड़े गए दोनों आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में पूछे जाने पर एस पी ने बताया कि यह पूरा विषय अभी इन्वेस्टिगेशन में है कि क्या उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। वह भी इन्वेस्टिगेशन के दौरान तय हो जाएगी और उसके अनुरूप भी हम बाकी जो सेक्शन हैं उसके अनुसार कार्रवाई कर सकते हैं।
Post your comments