डकैती के लिए सॉफट टारगेट पॉश एरिया नेपियर टाउन, वृध्द दम्पत्ति के घर हुई बारदात

8:12 pm or July 30, 2023
सिद्धार्थ पांडेय
जबलपुर ३० जुलाई ;अभी तक;  षहर के पॉर्ष एरिया की सूची में षामिल नेपियर टाउन डकैतों के लिए सॉफट टारगेट बन गया है। दरम्यानी रात ऑटो पॉर्टस व्यापारी के घर को डकैतों ने निषाना बनाया। पूर्व में हुई डकैती की बारदात की गुत्थी पुलिस अभी तक नहीं सुलझा पाई है। डकैत दम्पत्ति को घायल को 15 तोला सोना तथा 20 हजार रूपये उडा ले गये।
ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र पवॉर से प्राप्त जानकारी के अनुसार नेपियर टाउन मुस्कॉन हाईटस के समीप ऑटो पॉर्टस व्यापारी दलजीत टूटेजा उम्र 60 साल का मकान है। वह घर में अपनी पत्नी के साथ अकेले रहते थे। बेटी का विवाह हो गया है और बेटा विदेष में है। दरम्यारी रात उनके घर के पीछे स्थित ग्रिल काटने के बाद खिडकी तोडकर लगभग 6 से 8 हथियार से लैस डकैत घुस गये।
डकैतों ने पत्नी के सिर पर कटटे की बट से सिर पर प्रहार कर उसे घायल कर दिया। इसे बाद वृध्द के साथ भी मारपीट करते हुए घर में रखा 15 तौला सोना तथा 20 हजार रूपये नगद ले गये। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच कर रही है। इसके अलावा रेलवे स्टेषन सहित बस स्टेण्ड में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटऐज को चैक किया जा रहा है। अभी तक आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
पूर्व में भी नेपियर टाउन निवासी राजकुमार गुप्ता तथा अग्रवाल परिवार के घर डकैतों की बारदात घटित हुई थी। दोनों डकैती की बारदातें पुलिस के लिए असुलझी पहली बनी हुई है। इस बार भी पूर्व की तरफ डकैत रेलवे ट्रेक से होते हुए आये और बारदात को अंजाम देने के बाद उसी मार्ग से भाग गये।
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवालियां निषान
कोतवाली तथा लार्डगंज पुलिस से डकैती की योजना बनाते हुए पांच युवकों को हथियार सहित पकडा था। प्रकरण में आरोपी बनाये गये आरोपियों ने न्यायालय में फुटऐज पेष कर बताया था कि उन्हें घर से पुलिस उठाकर ले गयी थी। इस आधार पर आरोपियों को न्यायालय से जमानत का लाभ मिल गया था। विभाग में यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि असली डकैती होने पर पुलिस के हाथ खाली रहते है।

 

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *