नारियल उठाकर भागने से रोकने पर कैंची मारकर हत्या

7:15 pm or August 26, 2023

अरुण त्रिपाठी

रतलाम, 26 अगस्त  ;अभी तक;  शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नारियल उठाकर ले जाने से मना करने पर युवक ने एक महिला की कैंची से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को हिरासत में लेकर हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया हैं

एसआई शांतिलाल चैहान ने बताया कि बाजना बस स्टेंड पर ईदगाह रोड निवासी महिला सीमा पति चंदन सिंह सोलंकी हार फूल सहित पूजन सामग्री विक्रय करने की दुकान चलाती थीं। उसकी दुकान पर आया युवक  नारियल उठा कर भागने लगा, तो महिला ने पकड़ने की कोशिश की। महिला नारियल छीनती, उससे पहले ही युवक ने जेब से कैची निकाल हमला कर घायल कर दिया। घायल महिला को परिजन तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ओसवाल नगर निवासी गणेश पंवार नामक व्यक्ति को हिरासत मंे लिया है। मृतिका के पुत्र दीपक सोलंकी ने बताया कि जिस युवक ने कैंची से हमला किया, वह बाजना बस स्टेंड क्षेत्र में घूमा करता है और मानसिक रूप से विक्षिप्त है। पुलिस उसके विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।
———