आनंद ताम्रकार
बालाघाट २८ अगस्त ;अभी तक; एनजीटी के सेन्ट्रल जोन भोपाल के जस्टिस श्री सुधीर अग्रवाल को हटाकर उन्हें प्रिंसिपल बेंच में शामिल किया गया है।



इस आदेश तथा फटकार के कारण ही जस्टिस श्री अग्रवाल को तबादले के रूप में सजा दी गई है एवं आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कलियासोत नदी के किनारे बसे मतदाताओं को खुश करने हेतु जस्टिस श्री सुधीर अग्रवाल को भोपाल से हटाया गया। यह कृत्य स्पष्ट रूप से न्यायायिक प्रणाली को खुली धमकी दिया जाना प्रतीत होता है।