महावीर अग्रवाल
मन्दसौर १८ अगस्त ;अभी तक; दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप मंदसौर मेन के तत्वावधान में श्री वीर सागर औषधालय के सहयोग से निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा सेवा केंद्र 20 अगस्त, रविवार से प्रारंभ हो रहा है।

मुख्य अतिथि श्री बाकलीवाल ने इस अवसर पर कहा कि सोशल ग्रुप द्वारा निर्धन वर्ग के लिए निःशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना अनुकरणीय कार्य है, उन्होंने कहा समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों की मदद करने से बड़ा कोई धर्म नहीं है।
अतिथि स्वागत ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष भरत कुमार कोठारी, पूर्व अध्यक्ष व परामर्शदाता जयकुमार बड़जात्या, पूर्व अध्यक्ष राजेश बड़जात्या, उपाध्यक्ष उषा विनायका, सचिव संगीता गोधा, कोषाध्यक्ष पद्मा बड़जात्या, वरिष्ठ सदस्य संजय गोधा, कमल विनायका, अजय बाकलीवाल नैना बाकलीवाल आदि ने किया।
इन बिमारियों का होगा निःशुल्क उपचार– डॉ. कोठारी ने बताया कि चिकित्सा सेवा केंद्र पर सफेद दाग, पथरी, मस्सा, पांव में कीले, मुहासे, गठिया, बालों का झड़ना, मोटापा, थायराइड, कोलेस्ट्रोल, बीपी, हर्निया, शुगर, कमर दर्द, घुटना, दर्द, माहवारी की समस्या, चर्म रोग, बवासीर आदि बीमारियों का निशुल्क उपचार किया जाएगा। प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय रविवार को सेवाएं संचालित होंगी।
उन्होंने नागरिकों से निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम के अंत में सचिव संगीता गोधा ने आभार प्रदर्शित किया।
उन्होंने नागरिकों से निशुल्क चिकित्सा सेवा का लाभ उठाने की अपील की है। कार्यक्रम के अंत में सचिव संगीता गोधा ने आभार प्रदर्शित किया।