श्रीजी नर्सिंग कॉलेज की मनमानी के विरोध में छात्रो ने दिया ज्ञापन*

9:53 pm or July 8, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ८ जुलाई ;अभी तक;  श्रीजी नर्सिंग कॉलेज में चल रही फीस की धान्द्ली के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर कार्यालय में अतिरिक्त कलेक्टर आरपी वर्मा को छात्रों द्वारा छात्र नेता राघवराज सिंह शक्तावत के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया की श्रीजी नर्सिंग कॉलेज के प्रशासन द्वारा मनमानी फीस वसूली जा रही है, कोई स्थाई फीस राशि बताई नहीं जाती। मनमाने पैसे वसूले जाते हैं और रसीद कम पैसों की बनाई जाती है और इस प्रकार की अन्य व्यवस्था को ज्ञापन में शामिल किया गया।
                           अतिरिक्त कलेक्टर आरपी वर्मा ने छात्रों से चर्चा करते हुए आश्वासन दिया की जल्दी ही कमेटी घटित कर इस मामले की जांच की जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य दीपक सिंह गुर्जर,प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी रविंद्र रांका,मंडल अध्यक्ष श्याम जाट, अजा विभाग जिला अध्यक्ष संदीप सलोद,प्रदेश सचिव मुर्तुज़ा अली,जिला महामंत्री कमलेश सोनी ,जिला सचिव कमलेश जैन,प्रभारी महामंत्री सुरेश जी भाटी ,जिला महामंत्री शैलेन्द्र जोशी , कांग्रेस पिछड़ा वर्ग शहर अध्यक्ष दिनेश नाइ ,शहर कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सलीम खान ,जिला महामंत्री जीतेन्द्र सोपरा, वसीम खान,जंनपद सदस्य करण सिंह, सोनिया जैन, अशफाक मंसूरी, कपिल सुरावत, तरुण बरोला, रोहित सिंह ,कुलदीप सिंह,सुरेश जाट सहित भारी संख्या में कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *