स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष (नियमित, स्वाध्यायी एवं पूरक) विद्यार्थियों की वोकेषनल/ओपन इलेक्टिव/फील्ड प्रोजेक्ट (बी.सी.ए.) विषयों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06/07/2023 को

7:20 pm or July 4, 2023
महावीर अग्रवाल
मंदसौर ४ जुलाई ;अभी तक;  राजीव गांधी षासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य डॉ. एल.एन.शर्मा ने बताया कि स्नातक प्रथम वर्ष के विषयों एम.एस.ऑफिस ;व्म्द्धए वेब डिजाईनिंग ;टवबंजपवदंसद्ध एवं द्वितीय वर्ष के विषयों वेब डिजाइनिंग ;व्म्द्धए वेब डेवलपमेंट ;टवबंजपवदंसद्ध के विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा दिनांक 06/07/2023 को आयोजित की जा रही है। बी.सी.ए. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के फील्ड प्रोजेक्ट का वाईवा भी दिनांक 06/07/2023 को आयोजित किया जाएगा।
                             प्रायोगिक परीक्षा के दिन सभी विद्यार्थी निर्धारित समय से आधा घण्टा पूर्व कम्प्यूटर विभाग में अनिवार्यतः उपस्थित रहें। विस्तृत जानकारी विद्यार्थी कम्प्यूटर विभाग के सूचना पटल पर देख सकते है।

Post your comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *