अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सिंगरौली परिवहन विभाग सहित प्रदेश भर के अधिकारी -कर्मचारी आज सामूहिक अवकाश पर, नही होगा कोई काम

6:16 pm or September 18, 2023
इस पी वर्मा
सिंगरौली १८ सितम्बर ;अभी तक;  मध्य प्रदेश परिवहन अधिकारी संघठन भोपाल के तत्वावधान व  प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी के आह्वान पर सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग के अधिकारी एवम कर्मचारी 18 सितंबर को कार्य का बहिस्कार कर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।
   उक्ताशय के संबंध मे सिंगरौली परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों की  वेतन विसंगति दूर कर ग्रेड पे मे  वृद्धि करने, क्रमोंन्नत व्यवस्था लागू करने, दूसरे विभाग से प्रतिनियुक्ति बंद करने व परिवहन उप निरीक्षक के लिए विभागीय परीक्षा का आयोजन किये जाने का ज्ञापन गत 3 जून को प्रदेश सरकार को सौंपा गया था लेकिन मांगे पूर्ण होने के बजाय  केवल  अश्वसान मिला। प्रदेश सरकार के धूलमूल रवैये से परिवहन विभाग के  अधिकारी संवर्ग व कर्मचारी संवर्ग के बीच अत्यंत निराशा को देखते  हुए मध्य प्रदेश परिवहन  अधिकारी संघठन भोपाल के तत्वावधान मे एवम प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह रघुवंशी के आह्वान पर सिंगरौली सहित पूरे प्रदेश के परिवहन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अपनी उक्त मांगो के पूर्ण ना होने के विरोध मे आज सामूहिक अवकाश पर रहेंगे।